<no title>नजीराबाद थाना प्रभारी ने नकली नोट चलाने वाले चार आरोपियों को किया गिरफ्तार नजीराबाद पुलिस को मिली बड़ी सफलता....नकली नोट छापकर उनको बाजार में चलाने वाले गिरोह का किया पर्दाफाश....नजीराबाद पुलिस ने 4 लोगों को गिरफ्तार कर आरोपियों से 65000 की नकली करंसी जप्त की.... नजीराबाद थाना क्षेत्र में हाट बाजार में शुक्रवार को नकली नोट चलाते पकड़ा गया था आरोपी मनोज ...उक्त आरोपी की निशानदेही पर पकड़ा गया पूरा गिरोह... आरोपियों के नाम मनोज, अनीस सिकंदर, अजय नाथ,राजू सिरसागर और राहुल...चार आरोपी पकड़े गए राहुल अभी फरार है... नजीराबाद थाना प्रभारी आफ़ताब खान ने बताया ग्रुप का सरगना अनीस सिकंदर रातो रात अमीर बनना चाहता था इसलिए उसने नकली नोट छाप कर उन्हें चलाकर अमीर बनने की सोची
Image
प्रेस नोट, थाना सूखीसेवनिया ट्रक ड्रायवर व क्लीनर से लुटपाट करने वाले शातिर लुटेरों को थाना सुखीसेवनिया पुलिस ने किया गिरफ्तार। आरोपियों से लूटा गया माल नगदी 5500 रुपये ,एक मोबाईल फोन दो मोटर सायकिल बरामद, एक नाबालिग समेत 4 आरोपी गिरफ्तार। भोपाल : दिनांक 26.12.19 - पुलिस उप पुलिस महानिरीक्षक शहर रेंज श्री इरशाद वली व्दारा क्राईम मीटिंग में दिये निर्देशो के पालन में पु.अ.(दक्षिण) क्षेत्र श्री संपत उपाध्याय ,अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोन.02 श्री संजय साहू व नगर पुलिस अधीक्षक अयोध्या नगर संभाग श्री सुरेश दामले के मार्गदर्शन में बढते अपराधो को रोकने हेतु अभियान चलाया जा रहा है। इसी तारतम्य में दिनांक 25.12.19 को फरियादी अहद खान पिता वाईद खान उम्र 20 साल निवासी ग्राम शेरपुरा थाना करारिया जिला विदिशा व्दारा रिपोर्ट किया की कल्याणपुर ब्रिज के ऊपर सुखीसेवनियाँ वायपास पर मेरा ट्रक अचनाक बंद हो गया तो मै और क्लीनर सायर शाह ट्रक में ठेका लगाने के लिये ट्रक से नीचे उतर आया तभी वायपास तरफ से एक मो.सा. व एक्टिवा में चार अज्ञात लडके आये और मुझे एक ने मेरे गले में छुरी लगा दिया तथा एक ने मेरे हाथ पकड लिया तो सायर ने बीच बचाव करने के लिये आया तो दो लडको ने उसे भी पकड लिया और मारपीट करते हुये मेरे जेब में रखे 5000 रूपये नगद तथा सायर शाह के जेब में रखे एक मोबाईल फोन ओपो एस 3 टच स्क्रीन का एवं पर्स छीन लिये सायर के पर्स में 500 रूपये नगद व पर्ची 15000 रूपये का भाडा लेने का रखा हुआ था तभी मेरे पीछे से एक ट्रक को आते देखकर वो चारो लडके एक्टिवा व मो.सा. से पैसे व मोबाईल पर्स छीन कर वायपास तरफ भाग गये जिसने मेरे गले में छुरी लगाई थी वह काले रंग की जरकीन व काले रंग का टोपा पहना हुआ था बाकी लडके भी जर्कीन पहने हुये थे जब वो चारो लडके भाग रहे थे तो मैने एक्टिवा का नम्बर देख लिया था जिसका नम्बर एम.पी.04 यू.एफ.0515 है कि रिपोर्ट पर अपराध क्र. 284/19 धारा 394 भादवि का अपराध पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया। विवेचना के दौरान थाना प्रभारी सुखीसेवनिया व्दारा एक टीम गठित कर थाना हाजा के उक्त आरोपियो की तलास पतारसी स्टाफ को रवाना किया गया था उसी दौरान पता चला कि ट्रक के चालक और क्लीनर के साथ लूट की घटना को अजांम देने वालो आरोपी पातरा नाले की पुलिया के पास एक सफेद रंग की एक्टिवा जिसका नम्बर फरियादी व्दारा घटना के समय देख लिया गया था उसी एक्टिवा क्र. एम.पी.04यू.एफ.0515 को लिये जिसके ऊपर दो लडके बैठे है तथा काले रंग की जैकेट पहिने हुये की सूचना पर थाना छोला मंदिर के स्टाफ को तलब कर हमराह स्टाफ की मदद से घेराबंदी कर मय एक्टिवा के पकडकर पुलिस अभिरक्षा में लेकर पूछताछ करने पर कुछ का कुछ बताने लगे जिनसे हिकमत अमली से पूछताछ करने पर कल्याणपुर ब्रिज वायपास पर ट्रक ड्रायवर व क्लीनर के साथ लूट की घटना करना स्वीकार किये जिनका नाम पता पूछने पर अपना नाम मनोज शर्मा पिता कोमल प्रसाद शर्मा उम्र 30 साल निवासी म.न. 53 राज सम्राट कालोनी वृदावन कालोनी अयोध्या नगर भोपाल व अरुण पिता वरदेले पिता रतीराम वरदेले उम्र 21 साल निवासी ईडव्लूएस कालोनी म.न. 34-35 अयोध्या नगर भोपाल रहने का बताया जिनका मेमो. साक्षियो के समक्ष लेख करने पर साथ में अभिषेक व शिवम के साथ घटना को अंजाम देने व लूट में 5500 रूपये व एक मोबाईल फोन मिलना बताये बाद आरोपी मनोज से घटना में प्रयुक्त एक्टिवा क्रमांक एम.पी.04यू.एफ.0515 को तथा लूट के हिस्से में आये 1000 रुपये व एक मोबाईल फोन ओपो कंपनी को तथा आरोपी अरूण वरदेले से लूट के हिस्से में आये 1000 रुपये व एक काले रंग का पर्श जिसके अंदर 500 रुपये रखे हुये जो कुल 1500 रुपये साक्षियो के समक्ष जप्त किया बाद शेष आरोपी अभिषेक और शिवम की तलास में थाना अयोध्या नगर क्षेत्र में पहुँचा जहाँ पर थाना अयोध्या नगर से स्टाफ को लेकर तलाश पतारसी के दौरान काफी मशक्त के दौरान थाने के पास सब्जी मंडी में आरोपी मनोज शर्मा के व्दारा आरोपी अभिषेक को पहचानना व होना बताया जिसे पकड कर पुलिस अभिरक्षा में बारीकी से पूछताछ की गई जो जुर्म स्वीकार किया नाम पता पूछने पर वह अपना नाम अभिषेक श्रीवास पिता राजू श्रीवास उम्र 22 साल निवासी ईडब्लू कालोनी एच सेक्टर म.न. 166 अयोध्या नगर भोपाल का रहना बताया तथा पूछताछ के दौरान आरोपी बार बार कमर पर हाथ लगा रहा था जो आरोपी व्दारा धारा 27 साक्ष्य अधिनियम के तहत मेमोरेण्डम लेख कराया जिसमे लूटे रुपये 5500 रुपयो में से उसके हिस्से में 1500 रुपये आना तथा घटना के दौरान जिस मोटर सायकिल से आना जाना किया जिस का नंबर एम.पी. 04 क्यू एम 5697 जो बाजार में ही खडी होना बताया बाद आरोपी की स्थिति और संदेहास्पत होने से आरोपी की जामा तलासी लिया जो आरोपी के बाये तरफ कमर में एक लोहे की छुर्री मिली जिस संबंध में बैध दस्तावेज मागने पर नही होना पाया गया जो आरोपी के कब्जे से मिले 1500 रुपये , एक लोहे की छुर्री तथा मोटर सायकिल को समक्ष गवाहान के समक्ष विधिवत जप्त कर कब्जा पुलिस लिया । तथा एक अन्य नाबालिक विधि विरूध्द बालक को भी नियमानुसार गिरफतार किया जिसके पास से फरियादी से लूटे गये 1500 रूपये नगद जप्त किये गये आरोपीगण व विधि विरूध्द बालक से लुटे गये 5500 रूपये ,एक मोबाईल फोन ओपो कंपनी का व एक पर्स , एक अवैध छुरी और घटना में प्रयुक्त एक एक्टिवा क्र. एम.पी.04 यू.एफ.0515 व एक मो.सा.क्र. एम.पी.04 क्यू एम 5697 को जप्त किया गया है । सराहनीय भूमिका – थाना प्रभारी सुखीसेवनिया बलजीत सिंह , उनि मुन्नालाल उईके, सउनि बी.पी.बुन्देला, आर.2900 संगमलाल शुक्ला आर. 3016 रवि सिहं, थाना छोला मंदिर से उनि रामशंकर तिवारी व थाना अयोध्य नगर से सउनि अनिल सिहं की सराहनीय भूमिका रही है। गिरफ्तार आरोपीगण:- 1- मनोज शर्मा पिता कोमल प्रसाद शर्मा उम्र 30 साल निवासी म.न. 53 राज सम्राट कालोनी वृदावन कालोनी अयोध्या नगर भोपाल। 2- अरुण पिता वरदेले पिता रतीराम वरदेले उम्र 21 साल निवासी ईडव्लूएस कालोनी म.न. 34-35 अयोध्या नगर भोपाल। 3- अभिषेक श्रीवास पिता राजू श्रीवास उम्र 22 साल निवासी ईडब्लू कालोनी एच सेक्टर म.न. 166 अयोध्या नगर भोपाल। 4- नाबालिग।
Image
<no title>Breaking नगरीय प्रशासन मंत्री जयवर्धन सिंह का ऐलान भोपाल के पुराने शहर में नहीं बिक सकेगा अब खुले में मीट। शाहजहांनी पार्क के पास मत्स्य विभाग की ज़मीन पर जल्द बनेगा अत्याधुनिक मीट मार्केट।
Image
मुख्यमंत्री श्री कमलनाथ आज नई दिल्ली में राजघाट स्थित महात्मा गांधी के समाधि स्थल पर भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस द्वारा नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और एनआरसी के विरोध में आयोजित सत्याग्रह में शामिल हुए।
Image
प्रेस नोट, थाना कोलार *भोपाल के कुख्यात व ईनामी/फरार भूमाफिया घनश्याम राजपूत को कोलार पुलिस ने किया गिरफ्तार:-* घटना विवरण - दिनाँक 14/12/2019 को फरियादिया- श्रीमती कान्ता ललवानी उपाध्यक्ष आकांक्षा गृह निर्माण सहकारी संस्था पता के 4/4 विन्डसर हिल्स चूनाभट्टी कोलार रोड भोपाल द्वारा प्रस्तुत एक लिखित आवेदन पत्र के मजमून से घनश्याम सिंह राजपूत व उसके आदमियों द्वारा फरियादिया की आकांक्षा गृह निर्माण सहकारी संस्था ग्राम बैरागढ चिचली कोलार रोड भोपाल पर स्थित जमीन जिसका खसरा क्रमांक 521/1/2 रकबा 2.219 हेक्येटर एवं खसरा 522/17/2 रकबा 0.027 हेक्टेयर टोटल 2.246 हेक्टेयर ( 5.55 एकड ) पर अवैध कब्जा कर जबरन वसूली करने पर प्रथम दृष्टया आरोपी घनश्याम राजपूत व उसके आदमीयों के विरूध अपराध धारा-448,506,34भादवि.का पाया जाने से अपराध क्रं 1284/19 कायम कर विवेचना में लिया गया था अपराध की गंभीरता को देखते हुऐ प्रकरण के संबंध मे उप पुलिस महानिरीक्षक भोपाल शहर श्री इरशाद वली के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) श्री सपंत उपाध्याय, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (जोन-1) श्री अखिल पटेल के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक (हबीबगंज संभाग), श्री भूपेन्द्र सिंह के कुशल नेतृत्व में थाना प्रभारी कोलार रोड श्री अनिल वाजपेयी द्वारा शहर के कुख्यात भूमाफिया घनश्याम सिंह राजपूत व अन्य आरोपी की तलाश की जा रही थी एवं दिनांक 15/12/19 को प्रशासन के सहयोग से उक्त भूमि पर से आरोपी का अतिक्रमण हटाया गया है। डीआईजी शहर श्री इरशाद वली द्वारा आरोपी की गिरफ्तारी हेतु 20,000/ रूपये ईनाम उदघोषणा की गई थी। आरोपियो की गिरफ्तारी- आरोपी घनश्याम सिंह राजपूत की तलाश हेतू व उसके घर पर दी गई जो आरोपी घर पर मिला, जिसको थाना लाया गया, जिससे प्रकरण के सम्बध में पूछताछ की गई जो अपना जुर्म स्वीकार किया जिससे आरोपी की विधिवत गिरफ्तारी की गई है। महत्वपूर्ण भूमिका- प्रकरण के आरोपियो की तलाश पतारसी व गिरफ्तारी में निरी. अनिल बाजपेई थाना प्रभारी कोलार, उनि ऐबी मसकोले, उनि जय कुमार सिंह , पउनि अमित भदौरिया, की महत्वपूर्ण भूमिका रही है।
Image
भोपाल । शीतल दास की बगिया में मिली युवक की लाश
जन्मदिन वाले दिन मिली ईंटखेड़ी निवासी युवक की लाश आज सुबह शीतलदास की बगिया में मिली थी युवक की लाश गुरुवार से घर से लापता था युवक पुलिस भर्ती की तैयारी कर रहा था युवक आज सुबह नगर निगम के गोताखोर आसिफ और उनके साथ उनकी टीम ने शव को बहार निकाला था बड़े तालाब से
Image